*मध्य रेल नागपुर ने जारी किया ओव्हर ब्रिज लांचिंग का शैड्यूल*
15 एवं 16 सितंबर को होगा जुन्नारदेव के आर ओ बी के लांचिंग का कार्य
विधायक ने रेल्वे के डी आर एम सहित अधिकारियों का माना आभार
जुन्नारदेव का उड़ान पुल कमलनाथ सरकार अनुपम भेंट :- सुनील उईके
जुन्नारदेव :- छिन्दवाड़ा जिले के जुन्नारदेव शहर में आवागमन करने वाले क्षेत्रवासियों के राह की बाधा अब शीघ्र ही दूर होने जा रही है। दशकों से जुन्नारदेव शहर ( जामई ) में आवागमन करने वाले क्षेत्रवासियों की राह में अक्सर ही यहाँ की रेल्वे लाइन बाधा बन जाया करती थी, जब भी किसी आगंतुक या शहरवासी को अपने किसी आवश्यक कार्य से शीघ्रता से आवागमन करना होता था तब ही जुन्नारदेव का रेल्वे गेट उनके सामने बाधा बनकर उनका रास्ता रोक लिया करता था। इसलिए क्षेत्रवासी दशकों से इस रेल लाइन पर एक ओव्हर ब्रिज बन जाने का सपना देख रहे थे। क्षेत्रवासियों की इस जटिल समस्या को हल करने का बीड़ा जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने उठाते हुए क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि वे शीघ्र ही उन्हें इस समस्या से निजात दिलाएंगे। और लगता है अब जल्द ही कोयलांचल वासियों का यह सपना एवं विधायक का संकल्प पूरा होते नजर आ रहा है। जुन्नारदेव के उड़ान पुल का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका था किंतु इसकी लांचिंग ( उड़ान पुल को रेल्वे लाइन के ऊपर लोहे की गडर से जोड़ने ) की अनुमति नही होने के कारण ओव्हर ब्रिज का काम पिछले कई दिनों से रुका पड़ा था। उड़ानपुल के कार्यपूर्ण होने में आ रही इस समस्या को दूर करने के लिए विधायक श्री उईके ने मध्य रेल नागपुर के मुख्यालय में डी आर एम विनायक गर्ग से 7 जुलाई को मुलाकात कर शीघ्र ही ओव्हर ब्रिज के लांचिंग का शैड्यूल जारी कर अनुमति प्रदान करने का आग्रह था। विधायक श्री उईके का प्रयास अब सफल हो गया है क्योंकि डी आर एम श्री गर्ग ने डिविजनल सर्कल नोटिस के माध्यम से ओव्हर ब्रिज के लांचिंग शैड्यूल को जारी करते हुए अनुमति प्रदान कर दी है। इसके लिए तारीखों का भी निर्धारण करते हुए दो दिन 15 एवं 16 सितंबर को ओव्हर ब्रिज के लांचिंग के कार्य को करने के लिए 3 - 3 घण्टे का ब्लॉक लेने की अनुमति भी जारी कर दी गई है।
जुन्नारदेव के इस बहुप्रतीक्षित उड़ान पुल के लांचिंग शैड्यूल के जारी करने एवं अनुमति प्रदान करने पर जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डी आर एम विनायक गर्ग सहित मध्य रेल के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों को पूरे कोयलांचल क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। साथ उन्होंने अपनी विज्ञप्ति में आगे यह भी कहा है कि यह बहुप्रतीक्षित उड़ान पुल जुन्नारदेव की जनता जनार्दन को तत्कालीन कमलनाथ सरकार की अनुपम भेंट है।
विधायक श्री उईके ने आशा व्यक्त की है कि उडानपुल के कांट्रेक्टर एवं विभागीय अधिकारी शीघ्र उडानपुल का कार्य पूर्ण कर क्षेत्रवासियों के आवागमन को सुगम बनाएंगे!