तामिया। ग्राम पंचायत तामिया द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाई गई सीसी रोड चार दिन भी सही सलामत नहीं रह सकी। महिला बाल विकास विभाग तामिया में पोषण आहार लेकर आए 40 टन भार वाले ट्रक को विभाग के ही कर्मचारी के कहने पर सीधे नई बनी सीसी रोड से गोदाम तक ले जाया गया। भारी वाहन चढ़ने से जगह-जगह सड़क टूट गई।
फाइव स्टार कॉलोनी के रहवासियों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। वहीं सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत तामिया के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रक को तामिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही से लाखों रुपए की लागत से बनी सड़क बर्बाद हो गई है। लोगों ने मांग की है कि जिन अधिकारियों-कर्मचारियों ने भारी वाहन नई रोड पर चलवाया, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बाइट – ट्रक हेल्पर
बाइट – जगत टेकाम, सचिव ग्राम पंचायत तामिया