उप संचालक डॉ.पक्षवार ने किया प्राथमिक शाला बंपारी गुड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र चावलपानी, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास चावलपानी एवं पाठई गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण
छिन्दवाड़ा/27 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिवस जिले के विकासखंड तामिया की प्राथमिक शाला बंपारी गुड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र चावलपानी, आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास चावलपानी एवं पाठई गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
शाला निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक श्री रमेश कुमार उइके उपस्थित पाये गये। अतिथि शिक्षक श्रीमती सरोज भलावी की देरी से उपस्थित पाई गई। कक्षा 01 से लेकर कक्षा 05 तक कुल 13 विद्यार्थियों में से 09 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये। कम उपस्थिति होने पर शिक्षक को सलाह दी गई कि उनके पालकों से सम्पर्क कर विद्यार्थियों की उपस्थिति करायें । कक्षा 05वीं की छात्रा कु.ज्योति परतेती के द्वारा गणित के सवाल, पहाड़े, जोड़ना-घटाना, गुणा-भाग सही किया गया। साथ ही 06 व 10 का पहाड़ा भी सही सुनाया गया तथा हिन्दी भी अच्छी तरह से पढ़ी गई । विद्यार्थी अंग्रेजी पढ़ने में कमजोर है। शिक्षक को अंग्रेजी पढ़ाने पर विशेष जोर देने के लिये कहा गया । छात्र निखलेश परतेती कक्षा 03 के द्वारा हिन्दी अच्छी तरह से पढ़ी गई। शिक्षा का स्तर अच्छा पाया गया ।
इसके बाद उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र चावलपानी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एएनएम श्रीमती दुर्गा पवार उपस्थित पाई गई। 02 नर्सिंग ऑफीसर जिसमें एक नर्सिंग 22 अगस्त 2025 से 27 अगस्त 2025 तक एवं एक नर्सिंग ऑफिसर 23 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक के आकस्मिक अवकाश पर आवेदन उपस्थिति पंजी में रखा पाया गया । 26 अगस्त 2025 की ओपीडी पंजी पूर्ण पाई गई । उप स्वास्थ्य केन्द्र में डिलिवरी पांइट भी है । यहां पर डिलिवरी भी कराई जाती है। एएनएम के द्वारा समुचित उपचार भी किया जा रहा है।
इसके अलावा उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें 50 छात्र उपस्थित पाये गये। छात्रावास की साफ-सफाई अच्छी पाई गई। कक्षा 09वीं के छात्र सोनू ढाकरिया द्वारा अच्छी तरह से हिन्दी पढ़ी गई। शिक्षा का स्तर अच्छा पाया गया। निरीक्षण के समय संकुल प्राचार्य श्री कुशवाह, श्री लेखराम राय, उपस्थित रहे। आदिवासी अंचल के छात्र के द्वारा 12वीं की परीक्षा हाई स्कूल चावलपानी से उत्तीर्ण कर नीट की तैयारी करने के बाद छात्र साहिल उइके का एमबीबीएस में चयन हुआ है। वह ग्राम अनहोनी के सरपंच श्री जितेन्द्र शाह उइके के सुपुत्र है। संकुल प्राचार्य श्री कुशवाह के द्वारा गजराजा मेडीकल कॉलेज में छात्र का प्रवेश विगत सप्ताह में कराया गया है। इसके उपरांत उप संचालक डॉ.पक्षवार द्वारा पाठई गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गौशाला में 100 गौवंश संख्या पूर्ण करने के निर्देश गौशाला संचालक को दिये गये ।