हिंडोरियाअखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार श्रीराम साहू पत्रकार ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि हिंडोरिया जिला दमोह मध्य प्रदेश में आज दिनांक 19/8/25 को अखिल भारतीय तेली महासभा की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती विनीता साहू के निवास पर दूसरी बार ग्यारस को मां कर्मा बाई जी की आरती का आयोजन किया गया जिसमें साहू समाज को एकजुट होने आपसी मेलजोल बनाने एवं समाज को विकास की धारा में जोड़ने के संबंध में विचारों का आदान प्रदान किया गया एवं एक दूसरों के दुख दर्द में सहयोग करने की अपील की गई इस आयोजन में विमला साहू माही साहू रूप साहू कविता साहू साधना साहू गिरजा साहू अंजू साहू सोनिया सा हु मानवी साहू आदि का विशेष सहयोग रहा अगर इसी प्रकार समाज में आयोजन होते रहे समाज का विकास एवं एकजुटता
होने में देर नहीं रहेगी आशा है कि समाज के सभी नागरिक ऐसे आयोजनों को ज्यादा से ज्यादा करने की कृपा करें। आप सभी को जानकारी प्रदान करते हुए बताते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार से कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकरण साहू जी ने पूरे देश में घूम-घूम कर प्रति ग्यारस या महीने के किसी भी एक दिन सभी को एकत्रित होकर भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी की सामूहिक आरती करने का आह्वान किया गया था जिसके अनुसार बहुत सी जगह जगह है यह धार्मिक आयोजन लगातार हो रहा है।