चौरसिया समाज अर्द्धनारीश्वर कल्याण समिति रजिस्टर्ड द्वारा संचालित मंदिर को ट्रस्ट से रखा जाए अलग
जुन्नारदेव ----- नगर चौरसिया समाज उमरेठ तहसील की ओर से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जुन्नारदेव को ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन में अर्धनारीश्वर मंदिर समिति की ओर से शरद चौरसिया पिता स्व. भगवानदास चौरसिया निवासी उमरेठ तहसील उमरेठद्वारा ट्रस्ट के खिलाफ आपत्ति ली गई हैं। चौरसिया समाज द्वारा कहा गया कि चौरसिया समाज का प्राचीन देव स्थान पहली पायरी जुन्नारदेव दवामी में स्थित है। इस मंदिर का नाम श्री शिव शक्ति सिद्ध अर्द्धनारीश्वर मंदिर है जिसका संचालन नगर चौरसिया समाज अर्द्धनारीश्वर कल्याण समिति (रजिस्टर्ड) के द्वारा नियमानुसार किया जाता है। चौरसिया समाज का अति प्रचीन देव स्थान होकर समाज की आस्था का केन्द्र है। इस मंदिर में वर्ष भर विभिन्न पर्वो पर सामाजिक आयोजन किये जाते है जिसका सम्पूर्ण कार्य समिति एवं चौरसिया समाज के सहयोग से किया जाता है। पूर्व समय में ही मंदिर का निर्माण चौरसिया समाज के द्वारा किया गया था उसी समय से मंदिर के रखरखाव देख-रेख एवं समस्त खर्चों जिले व प्रदेश के सामाजिक सहयोग से किया जाते रहा है।
समति के आय व्यय का प्रतिवर्ष नियमानुसार आडिट भी कराया जाता है। वर्तमान में समाज को ट्रस्ट बनाये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें चौरसिया समाज के अर्द्धनारीश्वर मंदिर को भी श्री भोलेनाथ सेवा समिति पहली पायरी जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा के नाम से ट्रस्ट बनाये जा रहे ट्रस्ट में शामिल किया जा रहा है। ट्रस्ट के गठन के संबंध में नगर चौरसिया समाज या नगर चौरसिया समाज अर्द्धनारीश्वर कल्याण समिति को कोई सूचना नहीं दी गई है। चौरसिया समाज ने ट्रस्ट के पंजीयक से आग्रह किया है कि समिति अधिनियम के तहत हमारी नगर चौरसिया समाज अर्द्धनारीश्वर कल्याण समिति नियमानुसार रजिस्टर्ड है। इसके संबंध में उच्च न्यायालय जबलपुर में अपील लंबित है। चौरसिया समाज ने पंजीयन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जुन्नारदेव के समक्ष उपस्थित होकर यह निवेदन किया है कि अर्द्धनारीश्वर मंदिर का नियमानुसार एवं विधिवत् संचालन चौरसिया समाज अर्द्धनारीश्वर कल्याण समिति के द्वारा किया जाता है समिति के संचालन किये जाने में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। इस मंदिर को छोड़कर अन्य मंदिरों को ट्रस्ट कार्यवाही में शामिल किया जाता है तो हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में नगर चौरसिया समाज सहित उमरेठ चौरसिया समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित थे।