कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तीन घंटे चली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने अधिकारियों को दिये निर्देश
सांसद ने कुछ विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यो की रिपोर्ट जल्द तैयार कर उन्हें अवगत कराने के लिए कहा
छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा जिलें में चल रहे केन्द्र एवं राज्य सरकारों के विकास कार्यो में लापरवाही करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान कुछ अधिकारियों को तत्काल ही जानकारी उपलब्घ कराने के लिए कहा, जिस पर अधिकारियों ने अपने विभाग के कर्मचारियों से संपर्क कर सांसद के समक्ष जानकारी प्रस्तुत की। अधूरी जानकारी उपलब्ध कराने पर सांसद ने अधिकारियों को जल्द से जल्द संपूर्ण जानकारी तैयार करते हुए उन्हें अवगत कराने को कहा।
विदित हो कि सांसद बंटी विवेक साहू ने गुरुवार को दोपहर 1 बजे से दोपहर 4 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की लगातार मैराथन बैठक ली। सांसद श्री साहू ने प्रमुख जनप्रतिनिधियों को दिशा समिति में शामिल करते हुए कार्ययोजना तैयार की थी, जिसे लेकर उन्होंने क्रमवार संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान समिति के सदस्यगण प्रमुख रूप से बैठक में उपस्थित थे।
सांसद ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
बैठक के दौरान सांसद श्री साहू ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में जिले को देश और प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन द्वारा किए गए नवाचार की प्रशंसा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को सफल बनाने के लिए संबंधित पंचायतों के सरपंचों और सचिवों की जिम्मेदारी तय करने के लिए अधिकारियों को कहा। इस योजना में भी छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर आने पर उन्होंने खुशी जाहिर की।
सांसद श्री साहू ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और शहरी योजना में वॉश ऑन व्हील्स के नवाचार की भी प्रशंसा करते हुए अब इसे देशभर में लागू करने पर अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही कहा कि इसे और अधिक सफल बनाने के लिए कंट्रोल रूम बनाते हुए आमजनों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे आजीविका उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए छिंदवाड़ा शहर सहित अन्य स्थानों पर अलग से मार्केट भी तैयार किया जाए।
सांसद ने संजीवनी केन्द्रों को शीघ्र शुरू करने के लिए कहा
बैठक के दौरान सांसद श्री साहू ने जिले में बनकर तैयार हो गए संजीवनी केन्द्रों को आमजनों की सुविधा के लिए जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। साथ ही कुपोषित बच्चों की देखभाल के लिए एनआरसी योजना के तहत अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी अधिकारियों को दिये है। वहीं पांढुर्णा और मोहखेड़ में अभी तक एनआरसी की सुविधा नहीं होने पर भी नाराजगी जताते हुए इस पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए है। जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में सोनोग्राफी की सुविधा जल्द शुरू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी अधिकारियों को कहा है। वहीं दोनों जिलों में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण भी समय सीमा में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है।
सांसद ने प्रमुख विभागों के कार्यों की समीक्षा की
बैठक में सांसद बंटी विवेक साहू ने ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा,महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा,कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा,युवा मामले और खेल विभाग के सभी योजनाओं की समीक्षा, एमपीईबी विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा, नेशनल हाईवे विभाग के कार्यो की समीक्षा, नगर निगम के कार्यों की समीक्षा, पीएचई विभाग के कार्यों की समीक्षा, जिला रोजगार विभाग के कार्यों की समीक्षा, जिला उद्योग विभाग के कार्यो की समीक्षा, आबकारी एवं पुलिस विभाग के कार्यो की समीक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यो के समीक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उनके विभागों से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए कार्यों की समीक्षा की और कई निर्देश भी दिये।
सांसद ने अधिकारियों को काम पर फोकस करने के दिए निर्देश
दिशा समिति की बैठक में सांसद श्री साहू ने विभागों के अधिकारियों को छिंदवाड़ा जिले में संचालित केन्द्र एवं राज्य सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को अपने विभागों के विकास कार्यो में फोकस करने के निर्देश दिए है। सांसद श्री साहू ने इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना जल गंगा संर्वधन अभियान प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी और ग्रामीण राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री सीखों कमाओ योजना, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री इंटरशिप योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्वेच्छानुदान योजना, आयुष्मान भारत योजना, पोषण पुर्नवास केन्द्रों के संचालन की समीक्षा, टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव, सिकलसेल मिशन सहित अन्य विभागों की योजनाओं की लगातार मैराथन बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपने विभागों के कार्यो में फोकस करने के लिए कहा।
बैठक में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
दिशा समिति की बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एसपी नवोदिता गुप्ता, सीईओ अग्रिम कुमार, महापौर विक्रम अहके, भाजपा महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, जनपद पंचायत जुन्नारदेव अध्यक्ष सविता भोसम, नगर पालिका चांद अध्यक्ष ठाकुर दानसिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष परासिया विनोद मालवीय, नगर पालिका चांदामेटा अध्यक्ष गोविंद बजोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष बिछुआ रामचन्द्र बोबड़े, नगर पालिका अध्यक्ष दमुआ किरण खातरकर, नगर पालिका अध्यक्ष जुन्नारदेव रमेश सालोडे, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।