31 अगस्त 2025 को राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन का दिया आमंत्रण
भारत देश में साहू तेली बंधुओ एवं समाज में जागरूकता,एकता एवं समाज में एकरूपता ,आत्मीयता, भाईचारा बड़े इसके लिए तत्परता से कार्य करने वाला एक महत्वपूर्ण संगठन है जिसको भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के नाम से जाना जाता है। जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल शाहू ने देश भर के विभिन्न प्रदेशों में निवास करने तेली साहू समाज मे अनेक उपजाति लिखने वाले साहू समाज के तमाम प्रदेशों के स्वजातीय बंधुओ से संगठन से जुड़कर समाज हित मे किये जा रहे कार्यो में सहभागी होने की अपील की है।
विदित हो कि भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा पूरे देश के 29 राज्यो में अपनी संस्था का विस्तार कर चुका है जिसमे आये दिन शिक्षा, स्वास्थ्य व आम जनमानस के हितों हेतु कार्य होते रहते है, जैसे मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर, युवक युवती परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह,कैरियर गाइडेंस, शालेय नोटबुक व बैग वितरण,प्रोफेशनल कैरियर गाइडेंस इत्यादि। उपरोक्त संस्था से समाज के अनेक जनप्रतिनिधि,शासन,प्रशासनिक अधिकारी,राजनीतिक,सामाजिक, शैक्षिक अधिकारी व बुद्धिजीवी वर्ग,एवं मीडिया जगत के प्रसिध्द पत्रकार आदि समृद्ध और विद्वान वर्ग जुड़ा हुआ है ।इन सभी का एकमात्र उद्देश्य साहू तेली समाज के लोगो को शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओ का लाभ पहुँचाना है चाहे वह शहरी क्षेत्रों में निवास करते हो अथवा ग्रामीण क्षेत्रो में ।
समाज का विकास तभी संभव होगा जब सम्पूर्ण देश के समाज बंधु हमसे जुड़े व लाभान्वित हो। इसी कड़ी में दिनांक 31 अगस्त 2025 को राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है जिसमे साहू समाज के समाज बंधु सादर आमंत्रित है, जो पूरे देश में एक विशेष और ऐतिहासिक सम्मेलन और आयोजन बनेगा। महासभा से जुड़ने के लिए निम्नलिखित नम्बर पर सम्पर्क करें । राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल शाहू 09422114433, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष -एस पी गुप्ता 09867520748, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष-रेखा दिनेश साहू 9827168926 एवं विभिन्न प्रदेशों से जुड़े अध्यक्ष एवं विभिन्न पदाधिकारियों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों से भी संपर्क करके समाज हित में जुड़े एवं आगे आकर भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जी के आदर्श का पालन करते हुए अपने साहू तेली समाज का विकास करे।