छिन्दवाड़ा/18 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सीएम कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़े लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। साथ ही विभिन्न समसामयिक एवं अंतर्विभागीय मुद्दों पर भी चर्चा की और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश - कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विभाग प्रमुख स्वयं यह सुनिश्चित करें कि सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का केवल निपटारा ही नहीं, बल्कि उनका गुणात्मक निराकरण भी हो। साथ ही जनसुनवाई आवेदनों पर भी प्राथमिकता से कार्रवाई करने की बात कही।
समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में तीन महत्वपूर्ण लंबित प्रकरणों पर विशेष समीक्षा - समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम, जो कि मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन की तर्ज पर जिले में कलेक्टर श्री सिंह की पहल से शुरू किया गया है, प्रत्येक माह में दो बार सोमवार को आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में आयोजित बैठक में तीन गंभीर और लंबे समय से लंबित प्रकरणों की विशेष समीक्षा की गई।
पहला प्रकरण – गलत जांच रिपोर्ट पर दिए जाँच के आदेश - शिकायतकर्ता श्री शैलेन्द्र द्वारा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर की गई शिकायत की समीक्षा की गई। शिकायत पैथोलॉजी लैब द्वारा जारी की गई गलत जांच रिपोर्ट से संबंधित थी। कलेक्टर श्री सिंह ने शिकायत के निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर एडीएम श्री धीरेन्द्र सिंह को इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए।
दूसरा प्रकरण – डाइट में प्रवेश संबंधी शिकायत- यह प्रकरण शिक्षा महाविद्यालय डाइट छिन्दवाड़ा से संबंधित था, जिसमें छात्रा सुश्री किरण वर्मा ने मार्कशीट न मिलने की शिकायत दर्ज की थी। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने समस्या का निराकरण वर्तमान समय तक नहीं होने पर डाइट प्राचार्य के दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि यदि एक माह के भीतर शिकायत का निराकरण नहीं हुआ तो प्राचार्य के विरुद्ध निलंबन की संस्तुति आयुक्त महोदय को भेजी जाए।
तीसरा प्रकरण – जननी सुरक्षा योजना का लाभ न मिलने की शिकायत - ग्राम अकलमा निवासी महिमा विश्वकर्मा ने शिकायत की थी कि उनकी प्रसूति 8 मार्च 2021 को जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा में हुई, किंतु उन्हें जननी सुरक्षा योजना और संबल योजना की राशि प्राप्त नहीं हुई। जांच में पाया गया कि हितग्राही को जननी सुरक्षा योजना का 1000 रूपये तथा संबल योजना का 11000 रूपये का भुगतान दिनांक 13 अगस्त 2025 को चेक के माध्यम से कर दिया गया है तथापि, भुगतान में विलंब और लापरवाही को गंभीर मानते हुए जिम्मेदार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सिविल सर्जन को भी कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए ।
जर्जर आंगनवाड़ी भवनों को जल्द शिफ्ट करने के निर्देश - कलेक्टर श्री सिंह ने जामई और तामिया के सीडीपीओ को निर्देश दिए कि जिन आंगनवाड़ी भवनों की स्थिति जर्जर है, उन्हें तुरंत अच्छी इमारतों में शिफ्ट किया जाए, ताकि बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित हो सके।
स्कूल और स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण की समीक्षा- बैठक में अधिकारियों द्वारा किए गए स्कूल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण की भी समीक्षा हुई। जहां-जहां कमियां पाई गईं, उन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि स्कूल निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से यह अवश्य पूछा जाए कि उन्हें वेतन क्यों दिया जा रहा है, क्या वे अपने वेतन के साथ न्याय कर रहे हैं, और एक वर्ष बाद वे अपने विद्यालय को कहां देखते हैं।
पीपीओ वितरण में छिन्दवाड़ा अव्वल- जिला पेंशन अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि पिछले छह माह से छिन्दवाड़ा जिला पूरे मध्यप्रदेश में पीपीओ वितरण में प्रथम स्थान पर रहा है। यह सफलता कलेक्टर श्री सिंह द्वारा लगातार की जा रही समीक्षा और प्रत्येक माह पीपीओ वितरण की नियमित व्यवस्था का परिणाम है।
समय सीमा की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एडीएम श्री धीरेन्द्र सिंह, सयुंक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी व श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल कुमार पटेल व श्री आर.के.मेहरा, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री पी.राजौदिया, आयुक्त नगर निगम श्री सी.पी.राय सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अन्य एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े थे।