छिंदवाड़ा।
अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए छिंदवाड़ा पुलिस ने विशेष कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक जिलेभर में किए गए इस अभियान में पुलिस ने कुल 157 वारंटियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ यह कॉम्बिंग गश्त की गई। राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने दबिश देकर 30 स्थायी वारंटी व 127 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया।
थाना कुंडीपुरा टीम को बड़ी सफलता
थाना प्रभारी कुंडीपुरा श्री महेन्द्र भगत व टीम ने अभियान के दौरान दो फरार इनामी वारंटियों को दबोच लिया। इनमें से एक गौवंश प्रकरण में पांच वर्ष से फरार 5,000 रुपए का इनामी भवर उइके तथा दूसरा चैक बाउंस प्रकरण में तीन वर्ष से फरार 5,000 रुपए का इनामी लवकेश बारस्कर शामिल है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक ने टीम को 5,000-5,000 रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की।
जिलेभर में सघन चेकिंग
कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने
114 गुंडा बदमाश
87 निगरानी बदमाश
12 जेल से रिहा आरोपी
01 जिला बदर आरोपी
59 कबाड़ी
की सघन जांच की और रिकार्ड अपडेट किए।
इसी दौरान 14 गुम इंसानों को दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया गया। वहीं, 23 व्यक्तियों से 170 लीटर अवैध शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
सर्वाधिक वारंटी तामील करने वाले थाने
थाना कुंडीपुरा : 21 वारंटी
थाना अमरवाड़ा : 13 वारंटी
थाना कोतवाली : 16 वारंटी
सर्वाधिक वारंट तामीली करने वाली टीमों को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
अपराधियों को चेतावनी
अभियान के दौरान पुलिस ने आदतन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों व जेल से रिहा आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
🚨 छिंदवाड़ा पुलिस का यह अभियान जिले में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी लगातार जारी रहेगा।
—