जुन्नारदेव। आदिवासी बहुल क्षेत्र जुन्नारदेव में लगाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर की हकीकत अव्यवस्थाओं के बीच सामने आई। छिंदवाड़ा से गठित डॉक्टरों की टीम, जिस, दोपहर 3 बजे ही काउंटर से गायब हो गई।
मैरिज ग्राउंड में मरीज घंटों डॉक्टरों को तलाशते रहे,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न
दोपहर तीन बजे ही छिंदवाड़ा की विशेषज्ञ डॉक्टर शिवर स्थल से हुए रवाना, कई मरीजों को हुई समस्याएं
जुन्नारदेव ----- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार पखवाड़ा के अंतर्गत सांसद बंटी विवेक साहू के मार्गदर्शन में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 2112 मरीज का पंजीयन किया गया जिसमें 819 पुरुष एवं 1493 महिलाओं में शिविर का लाभ प्राप्त किया। इस शिविर में जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज, छिंदवाड़ा के विशेषज्ञ चिकित्सक दल द्वारा निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया। शिविर में पूर्व विधायक नथन शाह कवरेती, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, मंडल महामंत्री अनिरुद्ध चटर्जी, बीएमओ सुरेश नागवंशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु शर्मा,पार्षद संजय जैन,राजेंद्र सूर्यवंशी, प्रमोद बंदेवार, अमित यादव सहित भाजपा के मंडल पदाधिकारियों युवा साथियों के साथ पहुंचकर मरीजों से चर्चा कर जिले से मरीजों को सेवा देने आए डाक्टरों का सम्मान किया।
इन डॉक्टरों ने प्रदान की अपनीसेवाएं ----- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य शिविर दिनांक 22 सितंबर 2025 को कैंप प्रभारी डॉ सुरेश कुमार नागवंशी खंड चिकित्सा अधिकारी जुन्नारदेव सहित छिंदवाड़ा से डॉ शशिकांत आर्य, डॉ अविनाश धाकड़- मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ अमित रहांगडाले- अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ सुशील दुबे - नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ भूपेश कुशराम- सर्जरी रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रीतिबाला- दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ भारती- नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ- निधि स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव के डॉ अख्तर, डॉ प्राची साहू, डॉ राजकुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ यूके नेमा उपस्थित रहे जिन्होंने शिविर में सहयोग प्रदान किया।

