छिंदवाड़ा। थाना कुंडीपुरा पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 नग पिस्टल, 35 नग जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त कार जब्त की गई है।
घटना का विवरण
19 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिल्वर रंग की वेगनआर कार क्रमांक MP49C8149 में एक व्यक्ति अवैध पिस्टल और कारतूस लेकर इमलीखेड़ा बेचने के लिए जा रहा है। पुलिस ने प्रिंस ढाबा के पास वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें चालक कमलेश पटले (43) निवासी चंदौरी, बालाघाट से 2 पिस्टल और 25 कारतूस बरामद किए गए।
पूछताछ में कमलेश ने अपने अन्य साथियों के नाम उजागर किए, जिसके बाद पुलिस ने मुजाहिद अली (49) निवासी शिवनगर कॉलोनी छिंदवाड़ा से 1 पिस्टल और 5 कारतूस तथा अय्युब खान (55) निवासी पुराना पावर हाउस छिंदवाड़ा से 1 पिस्टल और 5 कारतूस जब्त किए। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
मुख्य आरोपी कमलेश पटले का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर थाना चौरई, देहात और कुंडीपुरा थानों में आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। वर्ष 2023 में उसे आर्म्स एक्ट के तहत एक वर्ष का सश्रम कारावास भी हो चुका है।
जब्त सामग्री
4 नग पिस्टल
35 नग जिंदा कारतूस
कार वेगनआर क्रमांक MP49C8149
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र भगत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अविनाश पारधी, सउनि मनोज रघुवंशी, प्र.आर. विनोद राजपूत, राजेंद्र पाल, आरक्षक जीवन रघुवंशी, गजानंद मर्रापे, योगेश मालवी, जितेंद्र कुमार उइके, दुर्गा प्रसाद बरकड़े तथा साइबर टीम के नितिन सिंह व आदित्य रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।
सहयोगी जनता – सक्रिय पुलिस – सुरक्षित समाज

