"फोटो : यह दृश्य पिछले वर्ष प्रतिमा विसर्जन के समय का है, हालात अब भी वही बने हुए हैं।"
नदी तक नहीं है पहुंच मार्ग, प्रतिमा विसर्जन में लगातार हो रही परेशानी
हनोतिया/खैरवानी। ग्राम पंचायत खैरवानी अंतर्गत ढोल मोहल्ला स्थित शक्कर नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर साल ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुख्य समस्या यह है कि नदी तक पहुंचने के लिए कोई भी पक्का मार्ग उपलब्ध नहीं है।
ग्रामीण गड्ढों और झाड़ियों के बीच से होकर नदी तक जाने को विवश हैं। स्थिति यह है कि प्रतिमा विसर्जन जैसे धार्मिक अवसर पर बच्चों और महिलाओं को भी कठिनाई झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी यही स्थिति रही थी, लेकिन अब तक पंचायत स्तर पर कोई पहल नहीं की गई।
शक्कर नदी का पानी ग्रामीण कपड़े धोने व अन्य घरेलू कार्यों में भी इस्तेमाल करते हैं, मगर रास्ता न होने के कारण उन्हें रोजाना दिक्कत उठानी पड़ती है।
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पदाधिकारियों से जल्द से जल्द नदी तक पहुंचने के लिए मार्ग निर्माण कराने की मांग की है, ताकि विसर्जन सहित अन्य धार्मिक और दैनिक कार्यों में परेशानी का सामना न करना पड़े।