छिंदवाड़ा। दिनांक 06 सितंबर 2025 को कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत इक्का के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया।आबकारी वृत्त जामई अंतर्गत ग्राम आमाढाना एवं घुट्टी में दबिश देकर आरोपी रेखा धुर्वे एवं रोशनी कहार के घर से 15 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 4.5 बल्क लीटर बीयर जब्त की गई।
आरोपियों पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
इस कार्रवाई में वृत्त प्रभारी अनिकेत पटेल, आबकारी आरक्षक राजकुमार यदुवंशी एवं मिथुन उइके सक्रिय रूप से शामिल रहे।
👉 प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में अवैध शराब विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर सख्त अंकुश लगाया जाएगा।

