छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरुणेश जायसवाल ने खाद्यान्न पर्ची वितरण व राशन उपलब्धता संबंधी समस्याओं को लेकर एसडीएम कामिनी ठाकुर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि विभिन्न श्रेणियों में पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को निकटस्थ वितरण केंद्र से खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो रहा है। उन्हें 2-3 किलोमीटर दूर दूसरी दुकानों पर भेजा जा रहा है, जिससे महिलाएं, वृद्धजन एवं दिव्यांगजन अत्यधिक परेशान हो रहे हैं।
जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका द्वारा विगत दो वर्षों से 24 श्रेणियों के अंतर्गत आवेदन तो लिए गए, किंतु अब तक किसी भी हितग्राही को पात्रता पर्ची प्रदान नहीं की गई है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि हितग्राहियों को पूर्व की भांति नजदीकी दुकान से ही राशन उपलब्ध कराया जाए तथा अतिशीघ्र नवीन पात्रता पर्ची जारी की जाए।

