जुन्नारदेव में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब जब्त
छिंदवाड़ा/29 सितम्बर 2025।
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अजीत इक्का के मार्गदर्शन में अवैध शराब विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग ने वृत्त जामई क्षेत्र के होटल व ढाबों पर दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान ईगल भोजनालय, विनोद भोजनालय एवं कन्हैया ढाबा से कुल 3.6 बल्क लीटर देशी प्लेन अवैध मदिरा जब्त की गई। इस मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 36 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।इस कार्रवाई में वृत्त प्रभारी अनिकेत पटेल एवं आरक्षक मिथुन उइके उपस्थित रहे।

