10 साल से फरार मारपीट का आरोपी और 8 साल से फरार एक्सीडेंट का आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
थाना परासिया क्षेत्र के मारपीट के प्रकरण में 10 वर्ष से फरार एवं 5000 रुपये के इनामी आरोपी ब्रहाशा पिता सुमलचंद उर्फ सुमरचंद परतेती (44 वर्ष), निवासी ग्राम ठिसगोरा थाना रावनवाड़ा (शिवपुरी) को दबिश देकर पकड़ा गया।
वहीं, थाना देहात क्षेत्र के एक्सीडेंट प्रकरण में 8 वर्ष से फरार एवं 1000 रुपये के इनामी आरोपी विनोद पिता सुमरलाल धुर्वे, निवासी पेंच ईस्ट दीगावानी थाना रावनवाड़ा (शिवपुरी) को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा और न्यायालय में पेश किया।
इस कार्रवाई में एसआई चेतन मर्सकोले, एएसआई नितेश ठाकुर, एएसआई डी.एस. शेंडे, एचसी श्याम ठाकरे, एचसी रविंद्र ठाकुर, साइबर सेल नितिन सिंह और एलसी शैलकुमारी की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरार वारंटियों की धरपकड़ की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

