छिंदवाड़ा। अखिल भारतीय लोधा-लोधी क्षत्रिय समाज संगठन एवं क्षेत्र के हजारों धर्मप्रेमियों, समाजसेवियों और श्रद्धालुओं ने महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अजय रामदास जी के पक्ष में जोरदार आवाज उठाई। संगठन ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि स्वामी जी पर लगाए गए आरोप पूर्णत: निराधार और द्वेषपूर्ण षड्यंत्र का हिस्सा हैं।
श्रद्धालुओं का कहना है कि वर्ष 2019 में रायपुर थाने में दर्ज एक फर्जी पत्र प्रकरण में स्वामी जी ने न केवल जांच में पूरा सहयोग दिया था, बल्कि तत्कालीन थाना प्रभारी ने भी स्पष्ट किया था कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। बावजूद इसके, लगभग छह वर्षों तक लंबित रहने वाले इस प्रकरण में अचानक नए सिरे से धाराएँ जोड़कर उन्हें आरोपी बना दिया गया।
लोगों का मानना है कि हाल ही में वागराज महाकुंभ में महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त करने के बाद उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर यह षड्यंत्र रचा गया है। सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया के जरिए उनकी छवि धूमिल करने की कोशिशें भी की गईं।
समाज की प्रमुख मांगें –
1️⃣ स्वामी अजय रामदास जी को तत्काल पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
2️⃣ यात्रा, कार्यक्रम एवं निवास स्थलों पर पुलिस अभिरक्षा सुनिश्चित की जाए।
3️⃣ झूठ और अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई हो।
4️⃣ प्रकरण की निष्पक्ष जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए।
5️⃣ समाज में शांति और विश्वास बनाए रखने हेतु प्रशासन सतर्क रहे।श्रद्धालुओं ने स्पष्ट किया कि वे कानून व्यवस्था में आस्था रखते हैं, किंतु अपने निर्विवाद संत के सम्मान और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। समाज को पूर्ण विश्वास है कि न्याय मिलेगा और शासन पर आस्था बनी रहेगी।

