छिंदवाड़ा। थाना रावनवाड़ा क्षेत्र के दिवापानी गाँव में अज्ञात कारणों से अवसादग्रस्त 30 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना की सूचना 16 सितम्बर की सुबह करीब 5:40 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को मिली।
सूचना मिलते ही रावनवाड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 का एफआरवी वाहन मौके पर पहुँचा। स्टाफ आरक्षक अशोक वर्मा और पायलट सतीश चौधरी ने घटनास्थल पर पहुँचकर युवक को तत्काल एफ़आरवी वाहन से सिविल अस्पताल परासिया पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार युवक के जहरीला पदार्थ सेवन करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

