सौसर में महिलाओं के स्वावलंबन हेतु पाल कला केन्द्र का प्रशिक्षण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
सौसर। तहसील के अन्नाभाऊ सादे मंगल भवन में पाल कला केन्द्र द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस केन्द्र में महिलाओं को ब्यूटी पार्लर, सिलाई, मेहंदी सहित अन्य कलाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को डिप्लोमा एवं पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद विवेक बंटी साहू उपस्थित रहे और उन्होंने महिलाओं की इस पहल की सराहना की।
पाल कला केन्द्र की संचालिका गुंजन फुलपाळ, प्रभारी वृषाली मानकर, ममता अक्षरु, सीमा सोनेकर सहित प्रशिक्षिकाएँ गंगा कोरडे, रोशनी वाळेकर, निर्मला तान्डेकर, क्रीति वाघमारे, अंकिता गुर्जर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही कुणाल पाल, लकी पाल, पुष्पा पाल सहित अनेक गणमान्यजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

