भोपाल। शासन से कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकरण साहू, समाजसेवी गुलाबसिंह गोलहनी तथा अखिल भारतीय तेली महासभा प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम असतोलिया का तीन दिवसीय प्रदेशव्यापी दौरा 16 सितंबर से प्रारंभ हो गया।
दौरे के अंतर्गत मानपुर, धामनोद, धरमपुरी, मनावर, अलीराजपुर, भाबरा, नानपुर, बड़वानी, अंजड़, राजपुर, पलसूद, सेंधवा, जुलवानिया व ठीकरी सहित विभिन्न स्थानों पर प्रवास किया जाएगा। इस दौरान समाज के बीच शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा सामाजिक एकता और समरसता को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा।
अलीराजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस केक काटकर मनाया जाएगा। भाबरा में शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि दी जाएगी, वहीं नानपुर में रामकथा समापन अवसर पर उद्बोधन होगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के अनेक जिलों—अलीराजपुर, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी, इंदौर आदि से तेली महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

