छिंदवाड़ा/ जिला अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा ने अपने सभी अधिवक्ताओं से एक विनम्र लेकिन मार्मिक अपील जारी की है। संघ ने कहा है कि परासिया पुलिस द्वारा आज मासूम एवं निर्दोष 24 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार जहरीले कोल्ड सिरप प्रकरण के आरोपी श्रीसन कंपनी के मालिक गोविंद रंगनाथन को सत्र न्यायालय परासिया में पेश किया जा रहा है।
तहसील अधिवक्ता संघ परासिया ने इस गंभीर प्रकरण में आरोपी की पैरवी किसी भी स्थानीय अधिवक्ता द्वारा न किए जाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में जिला अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा ने भी अपने सभी अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे ऐसे क्रूर और लालची व्यक्ति की पैरवी न करें, जिसने मासूम बच्चों की जान ली है।
संघ के सचिव नंदकिशोर साहू ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य के विरोध में अधिवक्ता समाज को एकजुट होकर मानवता के पक्ष में खड़ा होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से इस निर्णय में सहयोग की अपेक्षा की है।