जुआ फड़ पर नवेगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 जुआरी गिरफ्तार — 13 मोटरसाइकिलें जप्त
छिंदवाड़ा/नवेगांव, 13 अक्टूबर 2025 —
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव सुनील वरकडे के मार्गदर्शन में नवेगांव थाना पुलिस ने जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम वनग्राम टेकापार के किनारे जंगल में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक तरुण सिंह मरकाम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी और मौके से 10 जुआरियों को पकड़ा।
पुलिस ने उनके पास से ₹7200 नगद, 52 ताश के पत्ते और 13 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹9,67,200 बताई जा रही है। वहीं, कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में बुधन जावरे, मुकेश साहू, देवानंद बानवंशी, बिस्तू ढीकू, धर्मेंद्र श्रीवास, रामनाथ कवड़े, रेशम यदुवंशी, नंदकिशोर यदुवंशी, गजानंद यदुवंशी और राजेश धुर्वे शामिल हैं।
सभी के खिलाफ अपराध क्रमांक 169/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक तरुण सिंह मरकाम, सहायक उप निरीक्षक लखनलाल सरयाम, प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह, जयप्रकाश सैयाम, आरक्षक रुमन सिंह, सोनू वरकडे, रामकिशोर धुर्वे, श्यामलाल कारोचे, रूपेश कोर्ट और अरुण यादव की प्रमुख भूमिका रही।