छिन्दवाड़ा// नवागत कलेक्टर श्री हरेन्द्र नारायन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री नारायन ने स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझते हुए विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री नारायन ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी कफ सिरप संबंधी गाइडलाइन्स का डॉक्टरों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाए तथा समाज में इसके प्रति व्यापक जागरूकता लाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार बाल रोग विशेषज्ञों (पेडियाट्रिशियन) की विशेष बैठक आयोजित की जाए।
कलेक्टर श्री नारायन ने आगामी टीकाकरण अभियान (12 से 14 अक्टूबर) के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अभियान प्रभावी रूप से संपन्न हो। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार, प्रभारी सीएमएचओ, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल.एन. साहू, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अर्चना कैथवास, एसएनसीयू नोडल अधिकारी डॉ. अंशु लंबा, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ. प्रमोद वासनिक, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश कुमार शिवहरे, सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, विकासखंडों के खंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम एवं सीडीपीओ उपस्थित थे।