छिन्दवाड़ा/04 अक्टूबर 2025/ शासन के निर्देशानुसार "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय चौरई में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न जनजागरूकता, पर्यावरणीय एवं समाजोपयोगी गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ तथा इसका नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रशेखर उसरेठे एवं महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मेघा कुमरे द्वारा किया गया।
पखवाड़े की शुरुआत स्वच्छता शपथ से हुई, जिसमें विद्यार्थियों एवं स्टाफ़ ने स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिये अपने दायित्वों का संकल्प लिया। इसके बाद प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। पौधारोपण अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर एवं गोदग्राम में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए। स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर, कक्षाएँ, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएँ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा गांव की गलियों, सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई।
पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैलियाँ, पोस्टर प्रतियोगिता तथा लघु भाषण कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही "जैविक खेती और ग्रामीण सतत विकास" विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के किसानों एवं छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक खेती के महत्व एवं लाभों की जानकारी दी गई।
सेवा पखवाड़ा के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देते हुए ग्रामवासियों के साथ संवाद स्थापित किया गया, उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता, जल संरक्षण, टीकाकरण, महिला स्वास्थ्य आदि विषयों पर जागरूक किया गया। इन गतिविधियों में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ़ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम की समाप्ति गांधी जयंती (2 अक्टूबर 2025) को महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ के संकल्प के साथ की गई।
सेवा पखवाड़ा ने न केवल विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग किया, बल्कि उन्हें नेतृत्व, सहभागिता एवं रचनात्मकता के क्षेत्र में भी विकसित किया। महाविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।