मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जबलपुर दौरा निरस्त, अब परासिया (छिंदवाड़ा) जाएंगे
06 अक्टूबर, 2025 | भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज प्रस्तावित जबलपुर दौरा निरस्त कर दिया गया है। अब मुख्यमंत्री डॉ. यादव परासिया, जिला छिंदवाड़ा जाएंगे, जहां वे कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से भेंट करेंगे और उनके दुःख में सहभागी बनेंगे।
मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
10:15 प्रातः – समत्व भवन में एडीजी इंटेलिजेंस एवं आयुक्त जनसंपर्क से ब्रीफिंग
12:40 दोपहर – स्टेट हैंगर भोपाल आगमन (कार से)
01:00 से 01:40 दोपहर – वायुयान द्वारा एयरस्ट्रिप छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान एवं आगमन
01:45 से 01:55 दोपहर – हेलीकॉप्टर द्वारा परासिया, छिंदवाड़ा आगमन
स्थानीय कार्यक्रम में भागीदारी
03:25 से 03:35 दोपहर – हेलीपेड परासिया से एयरस्ट्रिप छिंदवाड़ा वापसी (हेलीकॉप्टर से)
03:40 से 04:20 दोपहर – वायुयान द्वारा भोपाल वापसी
04:35 दोपहर – मुख्यमंत्री निवास आगमन (कार से)
10:30 से 11:00 रात्रि – मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह दौरा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनशीलता और सरकार की तत्परता को दर्शाता है। वे प्रभावितों की हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए ज़मीनी स्थिति का जायजा लेंगे।
सांसद बंटी विवेक साहू आज पीडित परिवारों और स्वास्थ्य शिविर में शामिल होगें
छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू आज 6 अक्टूबर को परासिया क्षेत्र में पीड़ित परिवारों से मुलाकता के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में शामिल होगें। सांसद श्री साहू दोपहर 12ः30 बजें जुन्नारदेव के ग्राम खिरकीकनेरी में पंचायत भवन में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ करते हुये मरीजों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 2 बजें बडकुही, परासिया, न्यूटन, डुड्डी व दीघावानी में मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।