छिंदवाड़ा, ।कलेक्टर हरेंद्र नारायण के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी अजीत इक्का के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
इस क्रम में आबकारी वृत्त जामई की टीम द्वारा ग्राम रिछेड़ा, भाजीपानी, जाटाछापर एवं एकलहरा में दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान 2.5 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी मदिरा एवं 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ निर्मित कच्ची शराब जब्त की गई।
इस मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1)(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
कार्रवाई में वृत्त प्रभारी अनिकेत पटेल एवं आरक्षक राजकुमार यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।