तामिया/जुन्नारदेव। परासिया के निजी क्लिनिक में उपचार के दौरान जहरीले कफ सिरप कोलड्रिफ के सेवन से हुई डेढ़ वर्षीय नन्ही धानी डेहरिया की मौत के बाद मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल तामिया के भरियाढाना स्थित नवीन डेहरिया के निवास पर पहुंचे।
मंत्री शुक्ल ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बच्ची को खोने के दुख में पूरी सरकार परिवार के साथ खड़ी है। साथ ही दवा कंपनी पर कड़ी कार्यवाही शुरू करने की जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक बालिका के उपचार के दौरान हुए खर्च की प्रतिपूर्ति के निर्देश भी दिए। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि अब तक 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है, जबकि शेष राशि की प्रक्रिया जारी है।
मंत्री के निर्देश पर बीएमओ डॉ. जितेन्द्र शाह उइके ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश प्राप्त किए। उल्लेखनीय है कि मंत्री के आने से पहले बीएमओ उइके द्वारा रोगी कल्याण समिति से ₹5700 की एंबुलेंस किराया राशि का भुगतान कराया गया था।
मंत्री शुक्ल के दौरे के बाद पाण्डुपिपारिया ग्राम पंचायत की सरपंच जूली भारती एवं सचिव सिपतलाल पन्द्रे ने परिजनों को ₹5000 की अंतिम संस्कार सहायता राशि प्रदान की।
इस दौरान सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू, एसडीएम कामिनी ठाकुर, टीआई आशीष जैतवार, नायब तहसीलदार प्रकाश परते, भाजपा नेता गोपाल साहू, यशवंत सिंह कौरव, विनोद अग्रवाल, वतन उपाध्याय, नीलेश डेहरिया, आकाश मंडराह, धर्मेंद्र वासनिक, कुरेश डेहरिया तथा भारिया प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अंगारिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।