छिंदवाड़ा। देहात थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नागपुर के दो युवकों को एमडी ड्रग्स पाउडर की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर के विभिन्न इलाकों में एमडी ड्रग्स की सप्लाई कर युवाओं को नशे का आदी बनाते थे। पुलिस ने मौके से कुल 13.62 ग्राम एमडी ड्रग्स पाउडर, एक एक्टिवा स्कूटी और तीन मोबाइल फोन सहित कुल ₹2,08,860 का मशरूका जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, एएसपी आशीष खरे और सीएसपी अजय राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। गांगीवाड़ा रिंग रोड क्षेत्र में रोहना बायपास के पास बिना नंबर की ग्रे एक्टिवा पर खड़े दो संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में आतिक अहमद के पास 6.57 ग्राम और आदिल शेख के पास 7.05 ग्राम एमडी पाउडर मिला।
पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे नागपुर से एमडी ड्रग्स लाकर सिंगोडी निवासी नौसाद शेख के साथ मिलकर शहर में बिक्री करते थे। पुलिस ने आतिक अहमद (19) व आदिल शेख (21), दोनों निवासी गिट्टीखदान, नागपुर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 व 29 के तहत मामला दर्ज किया है।
फरार आरोपियों में सिंगोडी का नौसाद शेख और नागपुर का एक व्यापारी शामिल है, जिनकी तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं।
जप्त मशरूका
एमडी ड्रग्स पाउडर 13.62 ग्राम — कीमत ₹40,860
होंडा एक्टिवा स्कूटी — कीमत ₹1,20,000
तीन मोबाइल फोन — कुल कीमत ₹48,000
कुल कीमत — ₹2,08,860
कार्रवाई में निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत, सउनि संदीप सिंह, आरक्षक सौरभ बघेल, बृजेश पाल तथा साइबर सेल के नितिन, आदित्य और अंकित शर्मा की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

