भोपाल, 1 नवम्बर 2025 — पर्ण कुटी परिसर रहवासी रखरखाव सहकारी संस्था मर्यादित, गांधीनगर भोपाल में आज नवनिर्मित गार्ड रूम का उद्घाटन किया गया। संस्था के अध्यक्ष कैलाश बल्ले ने फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया, वहीं समाजसेवी डी.एस. चौहान ने पूजा-अर्चना कर गार्ड रूम की चाबी उपस्थित दोनों सुरक्षा कर्मियों को सौंपी।
उल्लेखनीय है कि यह भवन समाजसेवी डी.एस. चौहान और कैलाश बल्ले के निजी सहयोग से निर्मित किया गया है।
इस अवसर पर लाल सिंह कुशवाहा, संजीव शर्मा, तुलसीराम बडगोतिया, शंकरलाल शुक्ला, जयदीप बेस, रूपेश शुक्ला, दिनेश मित्र, विजय मारण, नीरज सक्सेना, खानचंद लालवानी, प्रकाश लालवानी, महेश चौहान, विक्रम सिंह चौहान, जूलियस सर, सुभाष तायडे और सोमाजी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सदस्यों ने कैलाश बल्ले और डी.एस. चौहान के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

