सच की आंखे न्यूज परासिया* --- विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इकलेरहा के ग्राम में मां भारती की स्वतंत्रता और जल जंगल जमीन और जनजातियों की अस्मिता की रक्षा के लिए अपने जीवन के अंतिम सांस तक अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ने वाले महान लोकनायक आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती आज शनिवार को पंचायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्राम इकलेहरा के बड़ा देव मंदिर में मनाई गई इस दौरान उनके छायाचित्र पर तिलक लगाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए एवं भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बिरसा मुंडा अमर रहे के नारे लगाए गए। एवं समिति के पदाधिकारी ग्राम सरपंच जैवंती कुमरे साधना दास गोंड समाज महासभा प्रांतीय अध्यक्ष शशि परतेती ब्लॉक अध्यक्ष वी पी परतेती कार्यवाहक अध्यक्ष पवन पवन मसराम युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अरविंद उईके गंगा प्रसाद (बाबा)दिनेश भलावी मीडिया प्रभारी नगर अध्यक्ष प्रकाश धुर्वे मनजीत गुड्डू भलावी वीरेंद्र नवरेती पवन सूरज , कुमरे दुर्गेश (कैटर्स) अजय इरपची लकी बबलू इवनाती शिव सागर, पवन, नंदकिशोर भलावी अखिलेश नवरेती
समस्त सगा समाज व सदस्य गण के अलावा ग्राम के नागरिकगण उपस्थित रहे।

