भोपाल छिंदवाड़ा।ग्राम पंचायत बागवानिया के अंतर्गत आने वाले झापड़िया गांव की बदहाल स्थिति एक बार फिर सुर्खियों में है। ग्रामीणों द्वारा साझा किए गए वीडियो में गांव की सड़कें पूरी तरह जर्जर दिखाई दे रही हैं। जगह–जगह पानी भरा हुआ है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
आंगनवाड़ी केंद्र और प्राथमिक स्कूल के सामने घास उगी हुई है तथा आसपास छोटे–छोटे कचरे के ढेर पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस गंदगी और जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जो बच्चों और ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत द्वारा कुछ काम तो किए गए हैं, लेकिन वे अधूरे हैं। सड़क निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सरपंच और सचिव द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सफाई अभियान, जल निकासी व्यवस्था और सड़क सुधार कार्य शुरू कराने की मांग की है।

