छिंदवाड़ा। नगर निगम महापौर विक्रम सिंह अहके ने मध्य प्रदेश राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही छिंदवाड़ा जिले की महिला टीम से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को मेहनत, टीम भावना और आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।
यह प्रतियोगिता 15 से 19 नवंबर तक इंदौर में आयोजित की जा रही है। स्वर्गीय भूपेंद्र बंदी की स्मृति में आयोजित 75वीं सीनियर मध्य प्रदेश राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में कॉर्पोरेशन एरिया बास्केटबॉल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।
महिला टीम की खिलाड़ी कृतिका इंगले, पलक वाडिवा, मेहविश शेख, कनक गौतम, रौनक अफ़रोज़, दीपशिखा कहार, प्रांजल चौकसे, वर्षा उइके, नेहा उइके, शिवानी धुर्वे, मानसी पवार, उर्वशी पाल, सिमरन चौहान और नव्या करोसिया से मिलकर महापौर अहके ने उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।
महापौर अहके ने कहा कि छिंदवाड़ा की युवा प्रतिभाएं खेल के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों से पूरे जोश और अनुशासन के साथ खेलने का आह्वान किया।

