मतदाताओं की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी
छिंदवाड़ा। शासन के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की शुरुआत हो गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रत्येक वार्ड के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) नियुक्त किए गए हैं, जो घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं से संपर्क कर आवश्यक फॉर्म वितरित कर रहे हैं।
इस प्रक्रिया में वर्ष 2003 और 2025 की मतदाता सूचियों का मिलान कर अद्यतन किया जा रहा है, ताकि सभी योग्य मतदाताओं के नाम सही रूप से दर्ज हों और त्रुटि या पुनरावृत्ति न हो।
मतदाताओं की सुविधा के लिए नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा में हेल्पलाइन नंबर 07162-222346 जारी किया गया है। इस नंबर पर नागरिक पुनरीक्षण कार्य से जुड़ी जानकारी व समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
इसी क्रम में बीएलओ के प्रशिक्षण हेतु नगर पालिका निगम के सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बीएलओ को मतदाताओं की समस्याओं के समाधान और पुनरीक्षण कार्य के सुचारू संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।

