संतोष राज के जन्मदिन पर किया पौधारोपण, लोगों से जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का किया आह्वान
भोपाल — केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में “वृक्ष हैं तो कल है” संदेश के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी निभाई जा सके और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिले।
यह विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष श्री रविकरण साहू के निज सचिव श्री संतोष राज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। श्री चौहान ने संतोष राज को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “बेहतर कल और सुरक्षित भविष्य के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। अगर हर नागरिक अपने जन्मदिवस पर एक वृक्ष लगाए तो पर्यावरण संतुलन बनाए रखना संभव होगा।”
इस अवसर पर कर्मा सेना के संस्थापक श्री शंभू दयाल साहू, नमो नमो मोर्चा भारत के भोपाल जिला कोषाध्यक्ष श्री राजेश अजाद, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री रोहित चौहान, प्रशांत दांगी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम “वन प्लांट डे” अभियान की भावना को और बल प्रदान करने वाला साबित हुआ।

