अवैध शराब बिक्री पर प्रशासन खामोश — आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
दिनदहाड़े शराब की सप्लाई, अधिकारी मौन — ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
जुन्नारदेव ) —नगर की मुख्य सड़क पर, जहां से कुछ दूरी पर बैंक और स्कूल भी स्थित हैं, खुलेआम शराब की बिक्री जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि आबकारी विभाग की अनदेखी के कारण यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
दोपहर करीब 3 बजे का एक फोटो सामने आया है, जिसमें एक युवक नशे की हालत में सड़क किनारे बेहोश पड़ा दिखाई दे रहा है। पास में मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी पड़े हैं। यह दृश्य प्रशासनिक लापरवाही और इलाके में बढ़ते नशे के खतरे को स्पष्ट रूप से दिखाता है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में दिनदहाड़े शराब की सप्लाई होती है और कभी-कभी सफेद बोलेरो वाहन से पेटियाँ उतारी जाती हैं। लोगों ने यह भी बताया कि स्कूल और सार्वजनिक स्थलों के आसपास इस तरह की गतिविधियाँ चिंता का विषय हैं।
ग्रामीणों ने आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो युवाओं और विद्यार्थियों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा।
निवासियों ने आग्रह किया है कि संबंधित दुकान और उसके संचालन की वैधता की जांच की जाए तथा यदि अवैध बिक्री पाई जाती है तो तत्काल कार्रवाई हो।
📸 फोटो विवरण:
दोपहर 3:05 बजे — जुन्नारदेव क्षेत्र की मुख्य सड़क किनारे बेहोश पड़ा युवक और पास में खड़ी मोटरसाइकिल।
यह कोई एकमात्र मामला नहीं है — ग्रामीण क्षेत्रों में ‘नशे के दूध’ की तरह कई जगहों पर ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं।
लोगों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के चलते नशे का यह जाल गांव-गांव तक फैलता जा रहा है, और यदि अब भी सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो स्थिति और भयावह हो सकती है।

