डेयरी प्लस योजना के तहत 10 हितग्राहियों को मिली 20 मुर्रा भैंसें
छिंदवाड़ा/30 दिसंबर 2025/ डेयरी प्लस योजना के अंतर्गत जिले के 10 चयनित हितग्राहियों को कुल 20 उन्नत नस्ल की मुर्रा भैंसों का वितरण किया गया। हितग्राही करनाल (हरियाणा) जाकर अपनी पसंद की मुर्रा भैंसों का चयन कर साथ में गए पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ द्वारा टैगिंग कराई गई, जिसके बाद संबंधित एजेंसी द्वारा इन्हें छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा डेयरी फार्म में सुरक्षित परिवहन कर लाया गया।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. एच.जी.एस. पक्षवार के मार्गदर्शन में विकासखंड छिंदवाड़ा के 5, मोहखेड़ के 3 एवं बिछुआ के 2 हितग्राहियों को प्रति हितग्राही 2 मुर्रा भैंस के मान से बीमा सहित वितरण किया गया।
डॉ. पक्षवार ने बताया कि डेयरी प्लस योजना के अंतर्गत एक इकाई में दो मुर्रा भैंस दी जाती हैं, जिसकी कुल लागत 2 लाख 95 हजार रुपये है। शासन की योजना के अनुसार सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितग्राहियों को 75 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है।
लाभान्वित हितग्राहियों ने बताया कि यह योजना अत्यंत लाभकारी है। अपनी पसंद से भैंसों का चयन करने की सुविधा मिलने से उन्हें भविष्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। योजना का लाभ मिलने पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

