पाथाखेड़ा क्षेत्र विजेता, वणी नॉर्थ उपविजेता
परासिया। वेकोलि के पेंच क्षेत्र स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय वेकोलि कर्मचारियों के बच्चों की अंतर-क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का समापन 26 दिसंबर 2025 को हुआ। समापन समारोह में वेकोलि निदेशक (मा.सं.) डॉ. हेमंत शरद पाण्डे मुख्य अतिथि रहे।
समारोह में वेकोलि संचालन समिति सदस्य शिवकुमार यादव (HMS), राजेश सूर्यवंशी (HMS), आशीष कृष्णमूर्ति, रमन्ना, सतीश गबाले, पेंच क्षेत्रीय महाप्रबंधक एल.के. महापात्र, महाप्रबंधक (कल्याण) जी. सीतारमन, ए.के. सिंह सहित वेकोलि कल्याण मंडल के सदस्य विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में वेकोलि के विभिन्न क्षेत्रों से 151 बच्चों ने भाग लिया और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंतिम परिणामों में पाथाखेड़ा क्षेत्र की टीम विजेता बनी, जबकि वणी नॉर्थ क्षेत्र की टीम उपविजेता रही।
समापन अवसर पर पेंच क्षेत्र के जेसीसी एवं कल्याण समिति सदस्य, खिलाड़ी बच्चों के अभिभावक और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजकों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल भावना और अनुशासन के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।

