जुन्नारदेव ------ रविवार 21 दिसंबर की रात्रि लगभग 8:30 बजे जुन्नारदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी डूंगरिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार दोपहिया वाहन चालक की मौत हो गई। जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि डुंगरिया चौकी क्षेत्र के खापा स्वामी स्थित रेलवे फाटक के पास यह हादसा हुआ। परासिया की ओर से आ रहे दोपहिया वाहन पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 28 जेडक्यूं 0998 का चालक अपने घर गोपतराई जा रहा था। इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग के पास लगी रेलिंग से वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गया, जिससे चालक मौके पर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर बाहरी चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मौत अंदरूनी चोटों के कारण हुई है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्रमांक 98/25 दर्ज किया है। मृतक की पहचान प्रदीप पिता शंभूलाल उईके, उम्र 24 वर्ष, निवासी गोपतराई के रूप में की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

