उमरेठ। तहसील अंतर्गत जन शिक्षा केन्द्र कन्हरगांव की शासकीय माध्यमिक शाला मानकादेही कलां में जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक माताबदन सिंह, निरीक्षक संतोष माटे, योगेन्द्र सोनगोत्रा और श्याम कुमार बघेल की उपस्थिति में रिबन काटकर एवं सरस्वती पूजन के साथ हुआ।
प्रदर्शनी में केन्द्र की 14 शालाओं के 42 विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। चयनित मॉडलों को आगामी दिनों में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
इसी अवसर पर केन्द्र की 32 शालाओं में कक्षा तीसरी, चौथी तथा कक्षा छठवीं से आठवीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के लिए शैक्षिक संवाद का आयोजन भी किया गया। इसमें जन शिक्षक वीरेन्द्र शर्मा, एजाज खान, सहजकर्ता संगीता चौधरी और रेणुका सातनकर ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था प्रमुख पुष्पा उइके सहित शिक्षक अनूप ठाकरे, हरिराम अहिरवार, साहू, राधा मिश्रा, अलका शुक्ला एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

