चलती बाइक में विस्फोट, एक की मौत, बड़ा हादसा टला
जिला सीहोर के इछावर तहसील अंतर्गत ग्राम रामनगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज हादसा सामने आया है। यहां चलती दोपहिया वाहन बाइक में अचानक तेज विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर मौजूद व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के साथ प्लास्टिक सामग्री भी जली अवस्था में पाई गई है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में आसपास मौजूद किसी अन्य व्यक्ति को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा और एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बाइक क्रमांक MP0MN4489 में विस्फोट हुआ। लोगों का कहना है कि संबंधित व्यक्ति कथित रूप से विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इससे पहले ही चलती बाइक में विस्फोट हो गया। घटना स्थल खुला क्षेत्र होने के कारण जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई, किंतु यदि यही हादसा किसी गांव या भीड़भाड़ वाले इलाके में होता तो भारी नुकसान हो सकता था।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह कहां का रहने वाला था तथा विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी। खबर लिखे जाने तक प्रशासन और पुलिस की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी।
स्थानीय नागरिकों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निगरानी व्यवस्था की जाए। लोगों का कहना है कि वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए चेक पोस्ट या टोल व्यवस्था लागू की जाए, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर समय रहते कार्रवाई हो सके और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
फिलहाल पुलिस जांच की तैयारी में जुटी है और मामले की गहन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

