जिला अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा द्वारा अधिवक्ता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर स्थित संघ कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 50 वर्षों से अधिक की वकालत अवधि पूरी कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष सुनील लालवानी, सचिव नंदकिशोर साहू, अवधेश श्रीवास्तव, पुस्तकालय सचिव सुरकांत वर्मा, वित्त सचिव जय राय सहित संघ के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जिला अधिवक्ता संघ ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं का अनुभव नए अधिवक्ताओं के लिए मार्गदर्शन का कार्य करता है। ऐसे सम्मान समारोह से अधिवक्ताओं में उत्साह बढ़ता है और न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मदद मिलती है।

