बाघबर्दिया पंचायत में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर
सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा/परासिया।
जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत बाघबर्दिया में भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है। पंचायत द्वारा पानी सप्लाई के लिए खरीदे गए टैंकर महीनों से खराब हालत में कबाड़ की तरह खड़े हैं, मगर कागज़ों में उनकी “पूर्ण मरम्मत” दिखाकर सरपंच और सचिव द्वारा 67,000 रुपये की राशि निकाल लिए जाने का आरोप लगा है।
ग्रामीणों का कहना है कि टैंकरों के टायर, बॉडी, पाइपलाइन सहित कई हिस्से टूटे हुए हैं, लेकिन पंचायत ने मरम्मत का कोई कार्य नहीं कराया। बावजूद इसके मरम्मत सामग्री सप्लायर के नाम पर फर्जी बिल लगाकर बड़ी रकम निकाल ली गई, जिसकी भनक भी ग्रामीणों को तब लगी जब वे पंचायत रिकॉर्ड देखने पहुंचे।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि पंचायत में लंबे समय से इसी तरह कागज़ों पर कार्य दर्शाकर राशि हड़प ली जाती है, जबकि ज़मीनी स्तर पर न तो काम होता है और न ही कोई जिम्मेदारी तय की जाती है। ग्रामीणों ने समूचे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि बाघबर्दिया पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार पर रोक लग सके।

