सच की आंखें न्यूज़ पांढुर्णा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पांढुर्णा नगरी साईं भक्ति में सराबोर नजर आई। "साई बोल–बाबा बोल" के जयघोषों के बीच पांढुर्णा से शिरडी की पालखी पद यात्रा का शुभारंभ साई मंदिर से विधिवत रूप से किया गया। साई बाबा की चांदी की चरण पादुका के दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्रित हुए।
शाम करीब 4:30 बजे साई मंदिर से पालखी नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई। पालखी को साई भक्त उज्ज्वल सिंह चौहान, समिति अध्यक्ष रोशन तहकित एवं पूर्व अध्यक्ष हर्षद कोल्हे ने कंधे पर उठाकर यात्रा की शुरुआत की।
इस पालखी पद यात्रा में कुल 100 पद यात्री शामिल हैं, जो लगभग 650 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर करीब 20 दिनों में शिरडी पहुंचेंगे। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पालखी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पालखी साई कुटिया पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने दर्शन कर यात्रा की सफलता की कामना की। पूरे नगर में दिनभर धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना रहा।

