छिंदवाड़ा के विकासखंड चौरई अंतर्गत पीएम पोषण कार्यक्रम से जुड़ी शासकीय शालाओं के किचन शेड को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने गैस सिलेंडर एवं आवश्यक सामग्री चोरी कर ली। चोरों द्वारा किचन शेड के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया।
विकासखंड स्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केंद्र चौरई द्वारा पुलिस थाना चौरई को पत्र भेजकर बताया गया है कि विगत महीनों में कई शालाओं में इस प्रकार की चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। संबंधित स्व सहायता समूह एवं शाला प्रभारियों द्वारा पूर्व में सूचना देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
*चोरी की घटनाएं जिन शालाओं में हुईं*
, उनमें शासकीय प्राथमिक शाला खूटपिपरिया, शासकीय माध्यमिक शाला पौनिया, बांकानागनपुर ,रानीखैरी, पलटवाड़ा, सिहोराढ़ाना, केरिया (चोरगांव), शासकीय प्राथमिक शाला बेलखेड़ा, सर्रा एवं माचीवाड़ा शामिल हैं।
बी आर सी चौरई दौरा प्रेषित पत्र में पुलिस से शीघ्र जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं, इस मामले की प्रतिलिपि जिला पंचायत, जनपद पंचायत, एसडीएम चौरई एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को भी भेजी गई है।
पीएम पोषण योजना के तहत बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था प्रभावित होने से अभिभावकों एवं स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लगातार हो रही चोरियों ने स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

