देहात पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। थाना देहात पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार 7 जनवरी 2026 को फरियादी मोरेश्वर राऊत ने अपने खेत से लीड के बंडल तार चोरी होने की रिपोर्ट थाना देहात में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 13/2026 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान 8 जनवरी 2026 को उप निरीक्षक राजेश रघुवंशी पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। तकनीकी अनुसंधान एवं मुखबिर तंत्र से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि गुरैया ढाना निवासी मुकेश कवरेती, विशेष अहिरवार एवं शशांक डोलेकर सफेद रंग की स्कूटी से घटना के आसपास घूमते देखे गए थे।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम रोहना बायपास स्थित चाय दुकान के पास पहुंची, जहां मुखबिर के बताए हुलिए के तीनों संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने पर तीनों को तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना स्वीकार की, जिसके बाद उन्हें थाना लाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. मुकेश कवरेती (30 वर्ष), निवासी गुरैया ढाना
2. विशेष अहिरवार (19 वर्ष), निवासी गुरैया ढाना
3. शशांक डोलेकर (19 वर्ष), निवासी इंद्रा आवास कॉलोनी, थाना देहात
बरामद मशरूका:
50 फीट लंबाई का मटमैले रंग का लीड केबल तार
पीले रंग के 8 बंडल तार
चोरी में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कूटी (कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये)
इस कार्रवाई में निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत, उप निरीक्षक राजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह, आरक्षक सूरज, शेर सिंह, सौरभ बघेल एवं प्रवीण की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

