अखिल भारतीय तेली महासभा की महिला कार्यवाहक अध्यक्ष एवं सिरोंज (विदिशा) की भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता रानी साहू की माताजी के निधन पर चंदेरी में आयोजित गंगाजली कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में समाजजन एवं राजनीतिक प्रतिनिधि चंदेरी पहुंचे। श्रद्धांजलि देने वालों में राधेश्याम अस्तोलिया (प्रदेश अध्यक्ष, रतलाम), शंभूदयाल साहू (संस्थापक, कर्मा सेना भारत), गणेशराम साहू (भोपाल जिला अध्यक्ष, नमो नमो मोर्चा भारत), संतोष राज (निज सचिव, पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा), रविकरण साहू (अध्यक्ष, तेलघानी बोर्ड, मध्य प्रदेश शासन), पवन दिनकर (सिरोंज साहू समाज अध्यक्ष), पहलवान सिंह साहू, मुकेश साहू, कमलेश सोनकर, मुन्नालाल साहू, डॉ. देवेंद्र साहू (कुरवाई), बनवारीलाल साहू (पूर्व जिला अध्यक्ष, सिरोंज जिला पंचायत), राकेश साहू (लटेरी मीडिया प्रभारी), हीरालाल साहू (समसाबाद) सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राधेश्याम अस्तोलिया ने कहा कि रानी साहू की माताजी स्वयं एक समर्पित समाजसेविका थीं, जिन्होंने जीवनभर समाज के उत्थान के लिए कार्य किया। उन्हीं के संस्कारों और प्रेरणा के चलते रानी साहू आज भाजपा की एक कर्मठ और जमीनी कार्यकर्ता के रूप में सिरोंज क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी लोगों ने शोकाकुल परिवार से भेंट कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा पुत्र अरविंद साहू (ज्येष्ठ पुत्र), अखिलेश साहू सहित समस्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

