सांसद ने पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक सहायता, भाजपा जनों ने मिठाई कांड में मृतकों को दी श्रद्धांजलि।
जुन्नारदेव ----- शहर में हुए बहुचर्चित मिठाई कांड में अपनों को खोने वाले परिवारों के बीच भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा जहां पर उनके द्वारा छिंदवाड़ा जिले के सांसद विवेक बंटी साहू की ओर से प्राप्त राशि को पीड़ित परिवारों को 20 -20 हजार की आर्थिक सहायता राशि सौंपी गई तथा दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उल्लेखनीय है कि मिठाई कांड में दसरू यदुवंशी (उम्र 53 वर्ष), सुंदरलाल कथूरिया (उम्र 75 वर्ष) के बाद 22 वर्षीय खुशबू की मौत के साथ यह तीसरी मृत्यु दर्ज की गई है। कथूरिया परिवार में यह दूसरी मौत है, खुशबू (नातिन) की मृत्यु, से पहले उनके दादा सुंदरलाल कथूरिया का निधन हो चुका है। लगातार हो रही मौतों से शहर में शोक का माहौल बना हुआ है। भाजपा जनों ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नथन शाह कवरेती, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोङे, मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, सांसद प्रतिनिधि अमरदीप राय, मंडल महामंत्री अनिरुद्ध चटर्जी, वरिष्ठ नेता राजेश श्रीवास्तव, दर्शन मिगलानी, विष्णु शर्मा, बूथ अध्यक्ष कपिल शुक्ला, मयंक साहू एवं जितेंद्र सूर्यवंशी उपस्थित रहे। उपस्थित भाजपा जनों द्वारा मृतकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

