जमीन कन्वर्जन ..गोंगपा नेता अल्फाज शाह को बताया वह माफिया अवैध वसूली के आरोप लगी झूठ बताए
*सच कि आंखें न्यूज छिंदवाड़ा@ :-* जिले में आदिवासी की जमीन के कन्वर्जन का विवाद अब गहराहता जा रहा है चार दिन पहले माल्डनवाडा़ के किसान अल्फाज शाह ने विधिवत कलेक्टर की अनुमति से खरीदी जमीन के एवरेज में अवैध वसूली वह उगाई करने के गोंगपा से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर लगाए थे इसके बाद शनिवार को गोंगपा जिला अध्यक्ष देवरावन भलावी ने पत्रकार वार्ता में अल्फाज शाह को सीधे भूमिया करार देते हुए कहा कि प्रशासन के गढ़ जोड़ से आदिवासियों की जमीन के कन्वर्जन का खेल किया गया है वही गोंगपा नेता ने प्रशासनिक प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आमतौर पर भूमि कन्वर्जन के प्रकरण में इतनी तेजी देखने को नहीं मिलती है
इस अवसर पर गोंगपा जिला उपाध्यक्ष आजाद अनवर कुरैशी प्रवीण धुर्वे महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शांति राज बैतूल के हेमंत सरेआम महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमारी धुर्वे की विशेष मौजूदगी रही
*👉गोंगपा की प्रमुख मांगे*
1. लोकायुक्त जांच तत्काल गठित की जाए
2. सभी संघ की कन्वर्जन आदेश निरस्त की जाए
3. एमटीएलआरसी 1959 की धारा 170 के तहत भूमि शासन में निहित हो
4. बेनामी लेनदेन में शामिल सभी व्यक्तियों पर प्रकरणदर्ज हो
5. आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लोडिंग जांच हो
6. पीड़ित आदिवासियों को कानूनी सहायता और भूमि सुरक्षा प्रदान की जाए
*👉 अवैध वसूली का स्वार्थ सिद्ध नहीं हुआ: अल्फाज शाह*
माल्डनवाडा में आदिवासियों की जमीन खरीदी मामले को लेकर गोंगपा जिला अध्यक्ष देवरावन भलावी द्वारा पत्रकार वार्ता लेकर भ्रामक जानकारी दी गई उक्ताशय की जानकारी देते हुए अल्फाज शाह ने कहा कि देवरावन भलावी के साथियों मोहित खान एवं आजाद कुरेशी के द्वारा मुझे ब्लैकमेल करने की भरपूर कोशिश की गई जिसकी शिकायत हमने सबूत के साथ पुलिस को की है अमित वसूली का स्वार्थ सिद्ध न होने पर अब गोंगपा झूठ व तथ्यहीन आरोप लगाकर मामले को धार्मिक व राजनीतिक रंग दे रहे हैं
*👉बदनाम करने का लगाया आरोप*
गोंगपा नेता ने कहा कि उन्हें एवं पार्टी को बदनाम करने के लिए 15 करोड़ की मांग के आरोप लगाए गए हैं वही मोहित खान ने इस मौके पर कहा कि उनकी रिकॉर्डिंग सुनियोजित तरीके से कराई गई
*👉 गोकल उईके के खाते से कहां गई राशि*
अपनी 16 एकड़ भूमि का विक्रय करने वाले आदिवासी गोकल उईके के खाते से एक महीने में एक करोड़ 25 लख रुपए का लेनदेन करने की बात गोंगपा नेता ने की है वहीं अब गोकल के खाते में महज 5500 रुपए होना बताते हुए अधिकांश राशि सीधे गैर आदिवासी व्यक्तियों व व्यवसायिक संस्थाओं को ट्रांसफर होना संडे को जन्म देना बता रहे हैं जिसकी जांच होनी चाहिए

