पंचायत सचिवों ने भरी एकजुटता की हुंकार, भोपाल महासंगम को ऐतिहासिक बनाने का लिया संकल्प
- पंचायत सचिवों के अधिकार, सम्मान और भविष्य की लड़ाई को नई दिशा देने के उद्देश्य बुधवार 14 जनवरी को नगर के एक लान में पंचायत सचिव महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 16 जनवरी को भोपाल के भेल मैदान में आयोजित होने वाले पंचायत सचिव महासंगम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लेते हुए ठोस रणनीति तय की गई। बैठक में पंचायत सचिवों के आने-जाने की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही जुन्नारदेव क्षेत्र के पंचायत सचिवों की दो वर्ष से अधिक समय से लंबित एनपीएस राशि को लेकर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस गंभीर विषय सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री को 16 जनवरी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा पंचायत सचिव यक्षराज सहारे सहित अन्य सचिवों के नियमितीकरण की प्रक्रिया में आ रही बाधाओं पर भी गंभीर चर्चा हुई। सचिवों ने कहा कि वर्षों की निष्ठापूर्ण सेवा के बावजूद नियमितीकरण में हो रही देरी अत्यंत पीड़ादायक है। जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य के दौरान आ रही प्रशासनिक, तकनीकी एवं व्यावहारिक समस्याओं को भी बैठक में प्रमुखता से रखा गया। पंचायत सचिव शासन-प्रशासन की सबसे मजबूत कड़ी हैं, लेकिन लंबे समय से उनकी अनदेखी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब पंचायत सचिव केवल आश्वासनों से नहीं, बल्कि ठोस निर्णयों से संतुष्ट होंगे। भोपाल महासंगम पंचायत सचिवों की एकजुट शक्ति का प्रतीक बनेगा। पंचायत सचिव महासंघ जनपद जुन्नारदेव के ब्लॉक अध्यक्ष स्वरूप मालवीय ने कहा कि यह महासंगम किसी एक पदाधिकारी या संगठन का नहीं, बल्कि हर पंचायत सचिव के आत्मसम्मान और भविष्य की लड़ाई है। उन्होंने सभी सचिवों से अपील की कि व्यक्तिगत मतभेद भुलाकर बड़ी संख्या में भोपाल पहुँचें और सरकार को पंचायत सचिवों की एकता का संदेश दें। बैठक में पंचायत सचिव महासंघ के संरक्षक राजेश सोरठ, कार्यवाहक अध्यक्ष इन्द्रकुमार विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विजय साहू एवं अनिता मरकाम, सचिव संतोष डेहरिया, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा, महामंत्री मुकेश नागवंशी, मीडिया प्रभारी अनिल पाटिल सहित पंचायत सचिव महासंघ ब्लॉक जुन्नारदेव की कार्यकारिणी के सदस्य एवं बड़ी संख्या में पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

