सच की आंखें न्यूज़ भोपाल।बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती के जन्मदिवस के अवसर पर भोपाल में जनकल्याणकारी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 15 जनवरी को डॉ. अंबेडकर जयंती मैदान, सेकंड स्टॉप माता मंदिर के पास आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजन बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी मनीष आनंद और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी जियालाल अहिरवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बहन मायावती के सामाजिक संघर्ष, अनुशासन और बहुजन सत्ता की विचारधारा पर प्रकाश डाला गया।
वक्ताओं ने कहा कि मायावती ने बहुजन समाज को राजनीतिक चेतना, आत्मसम्मान और सत्ता में भागीदारी का अधिकार दिलाने का कार्य किया है। उनके नेतृत्व में दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्गों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिला, जिससे सामाजिक परिवर्तन की दिशा में ठोस कदम बढ़े।
खरगोन जिले से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथियों का स्वागत कर बहन मायावती के जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस दौरान नरेन्द्र कंचोले मुख्य जिला प्रभारी खरगोन, हाजी अय्युब अली मुख्य जिला प्रभारी, रमेश अंजना जिला अध्यक्ष, दिलीप प्रसाद जिला कार्यकारिणी सदस्य, पुष्पेन्द्र रावल बड़वाह विधानसभा प्रभारी, शंकर मंसारे बड़वाह विधानसभा प्रभारी, नरेन्द्र खांडेकर कसरावद विधानसभा महासचिव, ठाकुर बिलवे पूर्व खरगोन विधानसभा अध्यक्ष, सत्यम मालाकार कसरावद विधानसभा सचिव, रूपसिंह मोयदे बड़वाह विधानसभा अध्यक्ष, पवन खांडे पूर्व कसरावद विधानसभा महासचिव, लखन बागदरे सेक्टर अध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बहुजन समाज को संगठित होकर सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई को और मजबूत करने का आह्वान किया गया। साथ ही बहन मायावती के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

